यु.सि.,नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को बर्खास्त करने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) की केजरीवाल सरकार की आबकारी की नीति के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच के शुरुआत में ही भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यालय का घेराव किया और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा लागू आबकारी नीति में भ्रष्टाचार साबित होने के बाद सीबीआई जांच के शुरु होते ही केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बौखला गई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अनुसार जब आबकारी नीति में कोई भ्रष्टाचार नही हुआ था तब सीबीआई जांच की सिफारिश के तुरंत बाद दिल्ली सरकार ने शराब नीति को तुरंत वापस क्यों लिया? उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार की शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा होने बाद केजरीवाल सहित मनीष सिसोदिया का जेल जाना तय है।
डा0 उदित राज ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करने वाले केजरीवाल राजनीति में आने से पहले से ही भ्रष्ट है। भ्रष्टाचार मुक्ति को बेहरुपिया चेहरा लेकर केजरीवाल ने हमेशा लोगों को गुमराह करने का काम रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली भ्रष्ट सरकार और उनके भ्रष्ट मंत्रियां के पापों का घड़ा भर चुका है। केजरीवाल सरकार द्वारा शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार का कोई पहला मामला नही है इससे पूर्व भी भारी भ्रष्टाचार हुए है।