Janmashtami 2022: खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में कान्हा को लगाएं जायेंगे 1156 व्यंजनों का भोग

खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में कान्हा को लगाएं जायेंगे 1156 व्यंजनों का भोग

यु.सि.,नई दिल्ली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जीटी करनाल रोड पर स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में 1156 व्यंजनों का भोग लगाये जायेंगे। घनश्याम गुप्ता जावेरी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को पूरी भव्यता से मनाया जाएगा घनश्याम गुप्ता जावेरी ने बताया की पहली बार जन्माष्टमी के अवसर पर 1156 प्रकार के व्रत व्यंजन का भोग कान्हा जी को लगेगा जिसमे विभिन्न प्रकार के भोग, मिठाई, फल फूल होंगे।

घनश्याम गुप्ता ने आगे बताया की ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात्रि 12 बजे तक चलेगा। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव से प्रेरित होकर भारत की आन बान शान मातृशक्ति 75 महिलाएं व बालिकाएं लगाएगी कान्हा को भोग।

गौरतलब है कि 800 किलो का अष्ट धातु से बना घंटा दिल्ली का पहला और पुरे भारत में तीसरा बड़ा घंटा है जो इतना भारी और विशाल है जिसका उद्घाटन हाल ही में हुआ था साथ ही 165 फिट राष्ट्रीय तिरंगा भी यहां की पहचान है। जन्माष्ठमी की तैयारी में जुटे संस्था के नगर अध्यक्ष एस.एस. अग्रवाल, जयनारायण अग्रवाल, स्वर्ग धाम धामदाता, सतीश राम, के. गोयल, धामदानदाता, एस के बोथरा सत्यभूषण जैन नगर महामंत्री, संजीव कुमार मित्तल, रमेश गुप्ता, पवन सिंघल राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय, कोषाध्यक्ष मधु गोपाल गोयल, अनिल कुमार गुप्ता, नवीन गर्ग, कुलदीप गोयल राष्ट्रीय कार्यकारी उपाध्यक्ष व महक जावेरी का विशेष योगदान है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *