फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) दफ्तर में चोरों ने 18 लाख से उपर की कैश लूट ली। सदर कोतवाली क्षेत्र के डीएम और एसपी आवास के पास से फ्लिपकार्ट कंपनी के दफ्तर लाखों की लूट की वारदात ने जिले के पुलिस महकमें को सन्न करके रख दिया।
18 लाख 81 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया। घटना का खुलासा करते हुए आईजी रेंज प्रयागराज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरी वारदात का मास्टर माइंड कंपनी में ही काम करने वाला कैशियर ही था, जिसने पुलिस को ऑफिस में हुई लूट की सूचना भी दी थी, पुलिस के मौके पर पहुंच घटनाक्रम और सीसीटीवी को खंगाला तो पुलिस को शक हुआ कि वारदात में कैशियर भी शामिल हो सकता है।
पुलिस ने पूंछतांछ के बाद उसे छोड़ दिया, और उसके नंबरों को सर्विलांस में लगाते हुए मामले की पड़ताल शुरु की तो पता चला कि पूरे गेम को इसी ने प्लान किया था, पुलिस ने वारदात में शामिल तीन अभियुक्तों को कैश के साथ चित्रकूट जनपद से गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है।