‘जुग जुग जियो’ फिल्म रिव्यू: परिवारिक उलझने, काॅमेडी और रिलेशनशिप

जुग जुग जियो फिल्म रिव्यू

नई दिल्ली। बॉलीवुड की लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों के बीच निर्देशक राज मेहता की ‘जुग जुग जियो’ फिल्म 24 जुन को रिलीज हो गई है। वरूण धवन, कियारा आडवानी, नीतू कपूर व अनिल कपूर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ दर्शको को काफी पसंद आ रही है। अगर आप फिल्म देखने का विचार बना रहे है तो आप इस फिल्म को आपने नजदिकी सिनेमा घरों में देख सकते है। इस फिल्म में आपको काॅमेडी के साथ परिवारिक कहानी भी मिलेगी।

लंबे समय के बाद इस फिल्म में नीतू कपूर को आप देखेंगे। फिल्म में नीतू कपूर और अनिल कपूर की एक्टिंग को दर्शकों ने सराहा है, वही वरूण धवन और कियारा आडवानी की एक्टिंग भी काफी अच्छी रही। अगर हम इस फिल्म में मनीष पॉल की बात करें तो पाॅल काॅमेडी करते नजर आयेंगे और पूरी फिल्म में आपको हसांते दिखेगे।

कहानी में किरदार

जुग जुग जियो फिल्म में कुक्कू का किरदार निभाने वाले (वरुण धवन) कनाडा में बाउंसर का काम करते है वही नैना (कियारा आडवाणी) एचआर डिपार्टमेंट में ऊंचे पद पर है। फिल्म में दोनों पती पत्नी के किरदार में नजर आ रहे है। दोनों का प्यार बचपन से परवान चढ़ा और जवान होते-होते दोनों सातफेरों के बंधन में बंध गए। मगर वही उन दोनों की शादी के पांच साल बाद रिश्तों में दरार आ चुकी है और उनके परिवारिक संबंध तलाक तक पहुंच चुके है।

दोनों अपने तलाक के बारे में अपने परिवार को बताना चाहते है लेकिन उसी बीच पंजाब में कुक्कू की बहन गिन्नी (प्राजक्ता कोली) की शादी होती है तब दोनों की मुश्किल और बढ़ जाती है और दोनों तय करते हैं कि शादी तक वो एक संपन जोड़ी होने का नाटक करेंगे, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नही था कि जिस समस्या में वे दोनों उलझे हुए है उससे बढ़ी समस्या घर पर उनका इंतेजार कर रही है। जब कुक्कू को पता चलता है कि उसके पिता भीम (अनिल कपूर) उसकी माॅ गीता (नीतू कपूर) को एक दूसरी औरत की खातीर तलाक देना चाहते है। इसी की इर्द गिर्द पूरी कहानी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *