राशन घोटालाः केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

नई दिल्ली। सी.ए.जी. रिपोर्ट के मुताबिक जांच में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के राशन घोटाले मंे सामने आये अन्य घोटालों को लेकर दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को हाथों में तखतीयां लेकर दिल्ली विधानसभा के पास विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी।
दिल्ली भाजपा के महामंत्री राजेश भाटिया द्वारा नेतृत्व में हुये प्रदर्शन में राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह, सांसद मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, उदित राज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश पदाधिकारी जय प्रकाश, सहित पार्टी कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजेश भाटिया ने कहा कि यह बेहद दुखद स्थिति है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था में परिवर्तन की आस के साथ जिन अरविन्द केजरीवाल को एक विशाल जनादेश के साथ सत्ता सौंपी थी वह आम आदमी के हिस्से का राशन तक लूट रहे हैं।
सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि गत तीन वर्षों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के गरीबों के 5400 करोड़ रूपये के राशन की हेरफेर की है और अब जब वह पकड़ा जाने लगा है तो बेबुनियाद शोर मचा रहे हैं।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल का घिनौना चेहरा बेनकाव हो गया है दूसरों को ईमानदारी एवं बेइमानी के प्रमाण पत्र देने वाले केजरीवाल के विधायक एवं मंत्री भ्रष्टाचार, बेइमानी, फर्जी कारोबार, फर्जी डिग्री एवं महिला उत्पीड़न के आरोपों से कलंकित हैं। इनके कुकृत्यों के चलते आज दिल्ली की जनता शर्मशार है और विधानसभा लज्जित है।

यह भी पढ़ेंः राशन घोटालाः कांग्रेस ने केजरीवाल के इस्तीफे के साथ सीबीआई जांच की मांग की

वहीं सांसद उदित राज ने कहा कि भाजपा जब भी दिल्ली सरकार पर कोई आरोप लगाती थी तो अरविन्द केजरीवाल हमेशा उसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते थे पर आज सी.ए.जी. की वार्षिक रिपोर्ट से जो तथ्य सामने आये हैं उसने जहां एक ओर केजरीवाल के प्रशासनिक भ्रष्टाचार की पोल खोली है वहीं राजस्व एकत्रीकरण में विफलता को भी जगजाहिर कर दिया है।
राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह ने कहा कि सी.ए.जी. जांच ने यह स्थापित कर दिया है कि केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार है और इनकी सी.बी.आई. अथवा न्यायिक जांच आवश्यक है।
विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि भाजपा, विधानसभा एवं विभिन्न माध्यमों से लगातार कहती रही है कि केजरीवाल सरकार गरीबों का राशन ही नहीं दलितों के विकास फंड एवं विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के पैसे में हेरा फेरी करती रही है और सी.ए.जी. की जांच के बाद यह स्थापित हो गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *