[ad_1]
नई दिल्ली. इंडिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अब EV सेगमेंट के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी का टारगेट इस वित्तीय वर्ष में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन को 80,000 से ज्यादा यूनिट तक पहुंचाना है. वर्तमान में भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार की करीब 90 प्रतिशत हिस्सेदारी पर टाटा मोटर्स का कब्जा है.
देश में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को देखने को हुए इस फैसले को भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार के एक बड़े हिस्से को हथियाने के स्ट्रैटजी के रूप में देखा जा रहा है. उम्मीद है कि भारत में 2030 तक जीरो-एमिशन कारों की बिक्री कुल कार बिक्री का 30 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी. टाटा मोटर्स ने अकेले पिछले वित्तीय वर्ष में 19,000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी.
नेक्सॉन ईवी है सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
टाटा मोटर्स फिलहाल नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी बेचती है. नेक्सॉन ईवी इस समय भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. इन दोनों के अलावा टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट पर भी काम कर रही है.
कुल 10 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी टाटा
टाटा मोटर्स ने पिछले साल ऐलान किया था कि वह मार्च 2026 तक कुल 10 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने नए मॉड्यूलर ईवी आर्किटेक्चर, रिलेटेड टेक्नोलॉजी और बुनियादी ढांचे पर भी 200 करोड़ डॉलर के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की थी. कंपनी पहले से ही टाटा समूह की अन्य कंपनियों के साथ मिलकर एक कम्पलीट ईवी ईको सिस्टम डेवलप करने के लिए काम कर रही है.
इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार से उठाया पर्दा
टाटा ने हाल ही में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार Avinya से पर्दा उठाया है. यह कंपनी ने न्यू प्योर ईवी थर्ड जनरेशन आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इसे भारत के साथ-साथ ग्लोबल बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि वह अगले 24 महीनों के भीतर Tata Curvv EV को लॉन्च करने के बाद 2025 में Avinya EV को लॉन्च करेगी.
[ad_2]