मां मनसा देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट ने किया माता चौकी का आयोजन

मां मनसा देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट ने किया माता चैकी का आयोजन

नई दिल्ली। मां मनसा देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा शस्त्री नगर के प्राचीन शिव मन्दिर श्री नगर काॅलोनी में धुमधाम से पहला माता की चौकी का आयोजन किया गया। मां मनसा देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के प्रधान मुरारीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने मां मनसा देवी की पूजा-अर्चना की। सभी भक्तों ने पूजन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। गायक रिंकु अग्रवाल और विजय कौशिक ने महामाई का गुणगान किया। मंदिर के प्रांगण में राधा कृष्ण के बरसाने वाले नृत्य का भक्तों ने खुब आनंद लिया।

इस दौरान ट्रस्ट के प्रधान मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा कि कष्टों से मुक्ति के लिए हमें मां मनसा देवी की उपासना करनी चाहिए। मां मनसा देवी की भक्ति करने वालों को सुख की प्राप्ति होती है और दुखों से छुटकारा मिलता है।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी ट्रस्ट पहले से ही सेवा कार्य करती आ रही है, गरीब कन्याओं की शादी करवाना और कई धर्मिक कार्य ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि हरिद्वार के अलावा एक यहां पर ही मां मनसा देवी की मंदिर है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर की ओर किसी का ध्यान नही है। हमारी संस्था इस मंदिर को एक भव्य मंदिर के रूप में विकसित करेगी ताकि दूर-दूर से भक्तगण मां मनसा देवी के दर्शन कि लिए आयेंगे। प्रधान मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा कि आज नवरात्र का तीसरा दिन है अगले 19 अप्रैल को मंदिर के प्रांगण में भव्य सुन्दरकांड का पाठ करवाए जाएंगे, जो भी भक्तजन चाहे इसमें भाग ले सकता है। उन्होंने कहा, आगे भी हमारी संस्था इस तरह की धार्मिक कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्यों में सुनिल अग्रवाल, केसरी नंदन गोयल, राजीव बंसल, सत्य नारायण गोयल, मुरारीलाल अग्रवाल, किशन तायल, विपण शर्मा, संजय कुमार गोयल आदि व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *