नई दिल्ली। एशिया का सबसे बडा थिएटर फेस्टिवल, 20वाँ भारत रंग महोत्सव (बीआरएम) जिसका आयोजन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) कराता है, पूरे जोश के साथ वापस लौटने को तैयार है।
अंतरराष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल का आगाज एक फरवरी 2019 को दिल्ली में किया जा रहा है। इसका समापन 21 फरवरी 2019 को होगा, जिसमे तमाम प्रॉडक्शन के 111 शो और अन्य सम्बद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे कि ‘डायरेक्टर से मुलाकात’ ‘लिविंग लेजेंड’ और मास्टर क्लास।
उद्घाटन समारोह कमानी ऑडिटोरियम में होगा, इसके बाद आमोद भट्ट द्वारा निर्देशित ‘करंत के रंग’की प्रस्तुति दी जाएगी। 50 मिनट की इस प्रस्तुति के दौरान कन्नड और हिंदी थिएटर के पुरोधा बी वी करंत के गानो का सम्मिश्रण शामिल होगा। करंत गानो और थिएटर की स्क्रिप्ट के बेहतरीन कम्पोजर थे, साथ ही उन्होने बहुत सारे प्रॉडक्शन में डायरेक्टर और कलाकार की तरह भी कार्य किया है।
यह फेस्टिवल जो इस साल अपने 20वेँ सत्र में प्रवेश कर रहा है, महात्मा गांधी की 150वीँ जन्मतिथि का उत्सव मना रहा है-इसके तहत ‘राष्ट्रपिता’के जीवन, उनकी धारणा और सिद्धांतो पर आधारित 4 नाटकोँ की प्रस्तुति दी जाएगी। फेस्टिवल के दौरान 69 भारतीय और 15 विदेशी नाटकोँ का मंचन पूरे भारत में किया जाएगा, जिन्हे स्क्रीनिंग के बाद चुना गया है। इसके अरितिक्त, 9 लोक प्रॉडक्शन, एनएसडी डिप्लोमा के छात्रोँ द्वारा 5 नाटक, एनएसडी के सिक्किम केंद्र द्वारा एक प्रॉडक्शन, एनएसडी के कोष से तीन नाटक और जाने-माने थिएटर प्रैक्टिशनर्स के 5 आमंत्रित नाटकोँ की प्रस्तुति देश भर के नाटक प्रेमियोँ को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।