नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शोएब इकबाल पर सवाल खड़े करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पूर्व कांग्रेसी विधायक शोएब इकबाल ने अपने बेटे मोहम्मद इकबाल के साथ केजरीवाल का दामन थामा है। जो शोएब इकबाल अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते थे, जिस पर हत्या, डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं, उसे अपनी पार्टी में लेने की केजरीवाल को ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी? ये वही शोएब इकबाल हैं, जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल के रहने का स्थान सिर्फ जेल है। उन्होंने कहा कि शोएब इकबाल पर आईपीसी सेक्शन 332, 436, 506, 394, 397, 186, 353, 147 और आईपीसी सेक्शन 148 के तहत लगभग तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें दंगे, डकैती और मर्डर जैसे गंभीर मामले हैं। ये शोएब इकबाल की विश्वसनीयता और साख के कुछ उदाहरण हैं, जो कल आप पार्टी में शामिल हो गए हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल दिल्ली में किस तरह की राजनीति करना चाहते हैं। आगे पात्रा ने कहा कि देश में चाहे आगजनी हो, चाहे हिंदू-मुसलमानों के बीच बंटवारा हो, आप चाहे गर्दन काटने की बात करें, लेकिन आप पार्टी के लिए ये सब जायज है, केजरीवाल इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करेंगे और वोटबैंक की राजनीति करेंगे ताकि मुस्लिम वोटबैंक को साधा जा सके।
बता दें कि दिल्ली के मटिया महल से पांच बार विधायक रह चुके शोएब इकबाल गुरूवार को ‘आप पार्टी’ में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि शोएब जी के आने से और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, हम मिल कर दिल्ली को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।