नई दिल्ली। तेली समाज अपनी पहली अखिल भारतीय रैली आगामी दो जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में तेली एकता रैली का आयोजन करने जा रही है। जिसमें 25 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है।
अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री, महाराष्ट्र सरकार जयदत्त क्षीरसागर ने कहा कि तेली समाज राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी आबादी वाली जाति है। देश भर में करीब 14 करोड़ आबादी वाली तेली जाति आज भी सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक व राजनैतिक रूप से काफी पिछड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिछड़ों में भी पिछड़े तक पहुंचाने के लिए पिछड़े वर्ग को वर्गीकृत करके पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग में बांटा जाना चाहिए। जिस प्रकार से बिहार में वर्गीकृत है।
यह भी पढ़ेंः महिंद्रा ने किया महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता, करेगी 500 करोड़ का निवेश
उन्होंने कहा की तेली एकता रैली का मुख्य उद्देश्य समाज को जनसंख्या के मुताबिक विभिन्न राजनैतिक दलों से टिकट की मांग करने के साथ साथ तेली समाज का सर्वांगीण विकास के लिए नीतियों का निर्माण कराना है। तैलिक साहु महासभा केंद्र सरकार से मांग करती है कि 2011 में किए गए जातीय जनगणना को प्रकाशित किया जाए, जिससे जाति वार लोगों की जनसंख्या का पता चल सके।
जयदत्त ने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी करेंगे और नेपाल के दो सांसद सर्व प्रमोद साह व दिल कुमारी साह और विधायकगण भरत प्रसाद साह, दिलीप कुमार साह, गौरी नारायण साह, नीरा कुमारी साह अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा की रैली में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ेंः एटना इंटरनेशनलः 250 रुपए प्रति माह असीमित कंसलटेशन की सुविधा