स्मृति दिवसः हरियाणा के रोहतक में सीएम योगी ने कहा, राष्ट्रधर्म से बढकर कोई धर्म नहीं

हरियाणा। ब्रहमलीन महन्त श्री चाॅदनाथ योगी के स्मृति दिवस एवं बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर रोहतक हरियाणा में द्वितीय दीक्षाॅत समारोह में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रधर्म से बढकर कोई धर्म नहीं होता है। विश्वविद्यालयांे, शैक्षणिक संस्थानों को स्वच्छता मिशन, आयुष्मान भारत सहित विकास योजनाओं से जुडना चाहिये। गरीबी, आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, शैक्षिक अराजकता, के खिलाफ सामूहिक तौर पर लडाई लडनी होगी। शिक्षा के साथ संस्कार एवं संस्कृति का जुडाव होना अत्यंत ज़रूरी है। यदि शिक्षा हमको संस्कारी व स्वावलम्बी न बना सके, तो फिर शिक्षा का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। हमारे कर्म हमेशा साथ चलते हैं। छात्र-छात्राओं को सम-विषम परिस्थितयों से बेहतर मुकाबला करने के लिये सशक्त बनना होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने ब्रहमलीन महन्त चाॅदनाथ की प्रथम पुण्यतिथि पर दीक्षाॅत समारोह के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि अब आगामी दीक्षाॅत समारोहों में उपनिषदों के मंत्रों का वाचन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अवश्य कराया जाये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित किताब ‘एक्जाम वारियर्स‘ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किताब लाइब्रेरी में अवश्य रखी जाये, ताकि छात्र-छात्रायें उसको पढ़कर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि यह किताब विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी के लिये उपयोगी है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करने वाला ही असली विजेता होता है। प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन किसी न किसी रूप में परीक्षा देता है, जिसमें कुछ लोग पलायन कर जाते हैं तथा कुछ चुनौतियों का सामना कर विजेता बनते हैं। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास इस प्रकार की प्रेरणादायी कहानियों से भरा पडा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाविद्यालयों-विश्वविद्यालयों का राष्ट्र निर्माण में योगदान होना चाहिये तथा शैक्षणिक संस्थाओं को राष्ट्र निर्माण का केन्द्र बनना चाहिये एवं इसमें मीडिया को भी अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा।

#स्मृतिदिवस #हरियाणा #रोहतक #राष्ट्रधर्म #उत्तरप्रदेश #योगीआदित्यनाथ #मनोहरलालखटृर #महन्तश्रीचाॅदनाथ
योगी #बाबामस्तनाथ

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *