सीलिंग का मुद्दा! प्रदेश कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर मांगा समय

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रही सीलिंग को रोकने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने शहरी विकास मंत्री, हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखकर समाधान रखने के लिए समय मांगा। श्री माकन ने अपने पत्र में कहा कि मैं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते नही बल्कि पूर्व शहरी विकास मंत्री, भारत सरकार के नाते आपको यह पत्र लिख रहा हू। क्योंकि कांग्रेस की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार ने 2021 का मास्टर प्लान तथा 2011 बनाया था ताकि दिल्ली में चल रही दुकानों तथा उद्योगों को बचाया जा सके। श्री माकन ने कहा कि वे दावे से कह सकते हैं कि दिल्ली को सीलिंग से बचाने के लिए मास्टर प्लान 2021 में काफी संशोधन किए गए थे तथा 2011 के उपरोक्त कानून के हिसाब से सीलिंग नही हो सकती। माकन ने कहा कि उन्हें बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि दोनों, दिल्ली और केन्द्र सरकार, दिल्ली में चल रही सीलिंग

यह भी पढ़े: सीएम, पीएम को पत्र लिखकर दी धमकी, सीलिंग बंद नहीं हुई तो करेंगे भूख हड़ताड
को लेकर ठीक तरह से कार्य नही कर रही हैं। श्री माकन ने कहा कि आज दिल्ली के हालात इतने बिगड़ गए है कि यदि समय चलते सीलिंग के मुद्दे को सही ढंग से नही संभाला गया तो दिल्ली की स्थिति भयावह हो जाऐगी, क्योंकि सीलिंग के कारण न सिर्फ दिल्ली के छोटे दुकानदार और व्यापारी बर्बाद हो रहे है बल्कि इन संस्थानां में काम करने वाले गरीब मजूदर भी भुखमरी के कगार पर पहुच गए है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *