सीएम, पीएम को पत्र लिखकर दी धमकी, सीलिंग बंद नहीं हुई तो करेंगे भूख हड़ताल

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले कई महिनों से चल रहे सीलिंग के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर दिल्ली की व्यापारियों का समाधान निकालने के लिए कहा है, केजरीवाल ने चिट्ठी के मायध्म से धमकी दी, कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो भूख हड़ताड़ करेंगे।

यह भी पढ़ें: सीलिंग का मुद्दा! प्रदेश कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर मांगा समय
दिल्ली की व्यापारी वर्ग के लोग सीलिंग को लेकर बेहद परेशान है। और ऐसे में राजनीतिक पार्टीयां सामाधान निकालने के वाजय एक दुसरे पर बलेम लगाते नज़र आरहे है। आखिर कार मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र के जरिए लिखा है कि कानून की विसंगतियों को दूर करने के लिए वह संसद में एक बिल लेकर आएं, ये विसंगतियां वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग का कारण बन रही हैं और यह चेता रही है कि इस तरह से बेरोजगारी की समस्या होने पर शहर की कानून और व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। केजरीवाल ने कहा, सीलिंग के पीछे कानून की विसंगतियां कारण हैं। केंद्र सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह इन विसंगतियों को दूर करे। उन्होंने कहा, व्यापारी ईमारदारी से अपनी आजीविका कमाते हैं और टैक्स भरते हैं। लेकिन वे सीलिंग की वजह से पीड़ित हो रहे हैं। अब केवल एक समाधान है। व्यापारियों को बचाने और बेराजगारी रोकने के लिए कानून की विसंगतियां दूर करने वाला बिल संसद में लाया जाए। एक दिन पहले शुक्रवार को केजरीवाल ने धमकी दी कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग का काम नहीं रुका तो वह भूख हड़ताल पर जाएंगे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *