सिख मसलों को लेकर शिष्टमंडल ने गृहमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शनिवार को सिख मसलों को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की। मुलाकात के दौरान अकाली नेताओं ने 1947 में देश बंटवारे के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से निकाले गये सिखों के सामाजिक, आर्थिक एवं सियासी पिछड़ेपन को दूर करने, मेघालय के शिलांग में बीते दिनों सिख परिवारों की कॉलोनी पर हुए हमले सहित सिक्किम के गुरुद्वारा डांगमार साहिब के बारे गृहमंत्री को तथ्यों से अवगत कराया।

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार की उपलब्धियों के प्रचार के लिये प्रदेश भाजपा ने प्रारम्भ की मोटर बाइक रैली

इस शिष्टमंडल में अकाली दल के महासचिव एवं जम्मू कश्मीर के प्रभारी बिक्रम सिंह मजीठीया, राज्यसभा सदस्य नरेश गुजराल, दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. तथा महासचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा शामिल थे। बादल ने गृहमंत्री को पाकिस्तान से कश्मीर में आये विस्थापित सिखों को सरकारों द्वारा नजर अंदाज करने की जानकारी देते हुए गृहमंत्रालय की संयुक्त संसदीय समिति द्वारा की गई सिफारिशों को तुरन्त लागू करने की मांग की।

यह भी पढ़ेंः देश से गरीबी तभी खत्म हो सकता है, जब देश की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव आएगा: प्रणव मुखर्जी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *