सराय रोहिला: लुटेरों ने उड़ाए आई फोन व सैमसंग ग्लैक्सी, पुलिस ने दी साइबर कैफे जाने की सलाह

नई दिल्ली। शांति सेवा न्याय की दुहाई देने वाली दिल्ली पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। सराय रोहिला थाना क्षेत्र में आये दिन अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला इंद्रलोक इलाके का है जहां अपराधियों ने दो लडकियों के पर्स से आई फोन उड़ा ले गए। शास्त्री नगर की रहने वाली मनीषा और डिंपल सैनी गुरूवार को इंद्रलोक बाजार में गए, खरिदारी करते समय उनके पर्स से लुटेरों ने एक आई फोन और एक सैमसंग ग्लैक्सी निकाल लिया। हातास पीड़िता ने स्थानिए पुलिस चैकी में शिकायत दर्ज कराने के लिए गए जहां आधे घंटे प्रतिक्षा के बावजूद भी उनकी शिकायत दर्ज नही की गई। अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए पुलिस कर्मचारी ने दोनों पीड़िता को साइबर कैफे जाने की सलाह दे दी। पीड़िता परिवार वालों के साथ सराय रोहिला थाने पहुंची जहां उनकी शिकायत दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: 30 लाख की अवैध शराब के साथ चालक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

बता दें कि इंद्रलोक में गुरूवार को साप्ताहिक बाजार लगता है और उसी बाजार का फायदा उठाकर अपराधी अपने मकसद में कामयाब हो जाते है। पुलिस की अच्छी खासी गस्त के बावजूद हर सप्ताह आधे दर्जन से भी ज्यादा लोग लूटपाट के शिकार हो रहे है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *