(यु.सि.) नई दिल्ली। देश भर में कोविड-19 को लेकर लाॅकडाउन किया गया है, ऐसे में देश की तमाम कंपनियों बंद है। देश की आर्थिक मंदी को देखते हुए एक-एक कर के कंपनियों का काम सुचारू रूप से शुरू किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) ने आज से अपनी हरियाणा स्थित इकाई में चरणबद्ध तरीके से विनिर्माण फिर से शुरू किया है। कंपनी ने विनिर्माण कार्य से जुड़े सभी कर्मचारियों और अन्य सहकर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थय सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक दिशानिर्देशों को लागू किया है। सभी कर्मचारी सोशल डिस्टन्सिंग और कंपनी द्वारा लागू किए गए सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। साथ ही कंपनी नियमित रूप से बाजार-स्तिथि की समीक्षा करेगी और उसके आधार पर अपने विनिर्माण कार्य को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाएगी।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अभीतक 5532 केस, कल एक दिन में 428 संक्रमित
बता दें कि कोरोना जैसे घातक बिमारी को देखते हुए 24 मार्च रात्री से संपूर्ण देश में केन्द्र सरकार ने लाॅकडाउन लगाने की घोषणा किया था, जिससे देश की सभी कंपनियों को बंद किया गया है।