लालकिला मैदान में खालसाई शानों शौकत हुई पुनर्जीवित

नई दिल्ली। में सिख जरनैलों द्वारा की गई दिल्ली फतेह एवं सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया की तीसरी जन्म शताब्दी को समर्पित दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लालकिला मैदान में गुरमत समागम करवाया गया। गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से लालकिला मैदान तक गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को नगर कीर्तन के रूप में शब्द चैंकी जत्थे ने पांच प्यारां के नेतृत्व में शब्द गायन करते हुए बड़ी श्रद्धा एंव भावना से पंडाल में सुशोभित करवाया।
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड डिजाइनर रनवे वीक 2018, मां और बच्चों ने रैंप पर बिखेरे जलवें
पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन, पंजाबी विश्वविद्यालय के पूर्व वाईस चांसलर डा. जसपाल सिंह ने लेक्चर एवं दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा ने कथा विचारों के माध्यम से सिख जरनैलों की बहादुरी को याद करते हुए खालसा की बहादुरी के कारनामों एवं कौम सेवा पर रौशनी डाली। शिरोमणी कमेटी अध्यक्ष भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, सांसद बलविन्दर सिंह भूंदड़ सहित कई संत-महापुरूषों ने इस अवसर पर हाजरी भरी। घर छोड़ कर गुस्से से निकली बच्ची को अपनी समझदारी से उसके परिवार को मिलाने में अह्म भूमिका निभाने वाले आटो रिक्शा ड्राईवर जसबीर सिंह जस्सी को दिल्ली कमेटी द्वारा सम्मान चिन्ह एवं नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *