नई दिल्ली। 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर उत्तराखण्ड राज्य की ओर से कौसानी स्थित “अनासक्ति आश्रम” की झांकी प्रदर्शित की गई। उत्तराखण्ड सूचना विभाग के उपनिदेशक झांकी के टीम लीडर केएस चैहान के नेतृत्व में 10 कलाकारों के दल ने झांकी में अपना प्रदर्शन किया। झांकी की थीम सांग सुप्रसिद्व गायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने गाया है। राष्ट्र इस वर्ष महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मना रहा है इसलिये गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में भाग लेने वाली सभी झांकियों की थीम “महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन” पर आधारित था।
यह भी पढ़ेंः RPF महानिदेशक ने राजपथ परेड में शामिल आरपीएफ के मार्चिंग दल की सराहना की।
उत्तराखण्ड राज्य की झांकी के अग्रभाग में अनासक्ति योग लिखते हुए महात्मा गांधी की बडी आकृति को दिखाया गया है। मध्य भाग में कौसानी स्थित अनासक्ति आश्रम को दिखाया गया है तथा आश्रम के दोनों ओर पर्यटक योग व अध्ययन करते हुए नागरिकों व पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत को महात्मा गांधी से वार्ता करते हुए दिखाया गया है। झांकी के पृष्ठ भाग में देवदार के वृक्ष, स्थानीय नागरिकों व ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं को दिखाया गया है। साइड पैनल में उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत, जागेश्वर धाम, बद्रीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर को दर्शाया गया है।
#उत्तराखण्ड #अनासक्तिआश्रम #त्रिवेंद्रसिंहरावत #केदारनाथमंदिर #बद्रीनाथ #जागेश्वरधाम