नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से हो रही बारसात ने सिविक एजेंसी और दिल्ली सरकार की दावों की पोल खोलकर रख दिया है। दिल्ली में मानसून पूरी तरह से आना बाकी है परंतु थोड़ी सी हुई बारिश के कारण ही सड़कों पर पानी भर गया और नाले व नालियों का पानी ओवर फ्लो कर रहा है।
निगम में बैठी भजपा और दिल्ली सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस को एक और मौका मिल गया। दिल्ली के सड़को पर पानी भर जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, पिछले तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिल्ली सरकार और भाजपा की निगम सरकार ने मानसून की बारिश से निपटने के लिए कोई इंतजाम नही किए है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के पास दिल्ली की समस्याओं को सुलझाने के लिए समय नही है। आज की बारिश से पूरी दिल्ली में जाम लग गया जिनमें मुख्य मिंटो रोड़ ब्रिज रोड़, तिलक ब्रिज, आश्रम से लाजपत नगर, रमेश नगर, राजा गार्डन, मायापुरी, आजाद मार्किट आदि में यातायात जाम से लाखों करोड़ो रुपयें के इंधन का नुकसान हुआ है और केजरीवाल अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए
यह भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप देने में कांग्रेस और जवाहरलाल नेहरू का महत्वपूर्ण योगदान है
दिल्ली के उपराज्यपाल और प्रशासनिक अधिकारियों से लड़ाई का दिखावा कर रहे है।
माकन ने कहा कि मोदी सरकार स्वच्छ भारत की तो बात करती है परंतु भाजपा शासित नगर निगम दिल्ली को साफ रखने में असफल साबित हुई है जिसके कारण मानसून की थोड़ी बारिश होते ही दिल्ली में जल भराव तथा घंटों के यातायात जाम दिल्ली के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
#राजधानी #जलभराव #अजयमाकन #भाजपा #नगरनिगम #केजरीवालसरकार #दिल्लीसरकार #ओवरफ्लो #मानसून