रक्षा मंत्री और सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीनेशन व न्यू कमाण्ड हाॅस्पिटल पर दोहरी खुशी जताई

लखनऊ। न्यू कमाण्ड हाॅस्पिटल के भूमि पूजन के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रभावी ढंग से कोविड-19 की चुनौती का सामना किया है। बहुत कम अवधि में देश में एक हजार से अधिक टेस्टिंग लैब तैयार किये गये। वर्तमान में देश में मास्क, पी0पी0ई0 किट, वेन्टिलेटर आदि को न केवल पर्याप्त संख्या में तैयार किया जा रहा है, बल्कि उनका निर्यात भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे का सामना करते हुए डाॅक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने फ्रण्टलाइन सोल्जर्स की तरह काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हर आदमी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कार्य किया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल के गठन, आयुष्मान भारत योजना आदि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है। स्वास्थ्य के प्रति होलिस्टिक अप्रोच के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के रूप में स्थापित किया गया। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों से बिचैलियों की भूमिका होगी कम और किसान बनेंगे आत्मनिर्भर-कृषि राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेना के सभी सेवारत और पूर्व अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन दोहरी खुशी का अवसर है। आज वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ है। साथ ही, आज ही प्रदेश की राजधानी स्थित मध्य कमान में न्यू कमाण्ड हाॅस्पिटल का भूमि पूजन भी किया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया में अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जानी जाती है। भारत सरकार सेना के अधिकारियों और जवानों को उनके सेवाकाल एवं सेवाकाल के उपरान्त आरोग्य प्रदान करने के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। स्वास्थ्य सेवाएं अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। विगत 10 माह में कोरोना का बेहतर प्रबन्धन, सुदृढ़ चिकित्सा सुविधाओं से ही सम्भव हुआ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *