यु.सि., नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जिला चांदनी चौक द्वारा आयोजित काय्रक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वृक्षारोपण के उपरांत लाभार्थियों को पल्स ऑक्सीमीटर, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, बधिर जनों को कानों की मशीन, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जरूरतमंदों को रोजगार बढ़ाने के लिए फल और सब्जियों के साथ रेहड़ी-ठेला एवं अन्य उपकरण वितरित किया। श्री नड्डा ने मोदी सरकार की 70 योजनाओं के 70 लाभार्थियों पर बनी डॉक्यूमेंट्री का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि देशभर में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, कहीं रक्तदान, प्लाजमा डोनेशन, अस्पताल में फल वितरण, स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं और विशेष बात यह है कि हर कार्यक्रम 70 अंक से जुड़ा हुआ है। सेवा कार्य जिले में 70 स्थानों पर कर रहे हैं, स्वच्छता अभियान भी 70 स्थानों पर कर रहे हैं, वृक्षारोपण भी जिले में 70 स्थानों पर किया जा रहा है और 70 पेड़ लगा रहे हैं। 70 के लक्ष्य को लेकर देश भर के करोड़ों कार्यकर्ता ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि मोदी जी दीर्घायु हो और लंबे समय तक देश की सेवा करें और देश को आगे लेकर चलें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर, विधायक विजेंद्र गुप्ता, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया, प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव, मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा, चांदनी चैक जिलाध्यक्ष विकेश सेठी, जिला मंत्री प्रवीण जैन उपस्थित थे।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, मंच पर आसीन और कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता, इन सभी के साथ मैंने काम किया है। हम सब लोग एक ऐसे समय में काम कर रहे थे जब पाने को कुछ नहीं था खोने तो सब कुछ था। हम अगर छोटा सा मोहल्ले का चुनाव जीत जाते थे तो महीने भर धन्यवाद देकर हर्ष मनाते थे क्योंकि हमारी विचारधारा प्रबल थी लेकिन समर्थन उस समय जितना चाहिए था उतना नहीं था। समय के साथ भारतीय जनता पार्टी का कारवां बढ़ता चला गया, कभी सोचा नहीं था कि हमारे पार्टी से कोई भी प्रधानमंत्री बनेंगे।
श्री नड्डा ने कहा, पहले हम नारा लगाते थे ‘अगली बारी अटल बिहारी’ फिर हमने नारा बदला ‘अबकी बारी अटल बिहारी’। 1996 में स्वर्गीय अटल बिहारी जी के शपथ समारोह का वक्तव्य साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के प्रधानमंत्री बने और उसके बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं बदला बल्कि देश की राजनीति की संस्कृति बदल गई। संस्कृति छोटे-छोटे शब्द और छोटे-छोटे काम से बदली। मोदी जी ने कहा कि मैं प्रधान सेवक हूं, ये सेवक शब्द हमारी संस्कृति में डाला और यह बताया कि हम यहां राज करने नहीं आए हैं अपितु लोगों की सेवा करने आए हैं, लोगों की तकदीर बदलने आए हैं, देश को आगे ले जाने आए हैं।