मारवाह स्टूडियो में किया गया ग्लोबल फैशन एंड डिजाइन वीक का आयोजन  

(यु.सि.), नोएडा।

फैशन की एक अपनी एक अलग जुबान होती है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को बिना कुछ कहे बता देती है जैसे आजकल की हर लड़की एक फैशन आइकॉन बन चुकी है और महिलाएं भी सिर्फ साड़ी में बंधकर नहीं रह गयी बल्कि उसने भी अपने आपको एक आयाम दिया है, या इसे यूं भी कहा जा सकता है की जबसे दुनिया शुरू हुई है तबसे फैशन भी शुरू हुआ है यह बात अलग है की हर युग में वो उसकी पहचान बन गया यह कहना था तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिजाइन वीक में मॉडल सिमरन कौर मल्होत्रा का जो इस फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में मारवाह स्टूडियो में पहुंची। इस अवसर अजरबैजान के राजदूत अशरफ शिकालेयेव, घाना के उच्चायुक्त माइकल ओकाये, मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, डिजाइनर परंताप शेखर और काउंसल एम्बेसी ऑफ स्टेट ऑफ पलेस्टाइन डॉ अबू जाजीर उपस्थित हुए।

इस अवसर पर अशरफ शिकालेयेव ने कहा की फैशन शो के साथ साथ आपको यहाँ सिखने को भी बहुत कुछ मिल रहा है, सिर्फ ड्रेसेस ही नहीं बल्कि फुटवियर, जेवेलरी और इंटीरियर डिजाइन भी इस फैशन वीक में शामिल है और यह मुझे बहुत अच्छा लगा क्योकि ज्यादातर फैशन वीक बस ड्रेसेस पर ही फोकस करते है।

माइकल ओकाये ने कहा भारत एक कलरफुल देश है जहाँ के रंग खूबसूरती को बढ़ा देते है और मुझे यहां आकर बहुत ही अच्छा लगता है और मैं यहाँ यह भी कह सकता हूं कि आपको यहां हर तरह का फैशन और डिजाइन दिख जाएगा। अबू जाजीर ने कहा की भारत अपनी मेहमान नवाजी और दोस्ती के लिए हमेशा प्रसिद्ध रहा है लेकिन मुझे यहाँ के लजीज खाने, फैब्रिक्स डिजाइन और मुस्कुराते चेहरे मुझे बहुत पसंद है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *