मंत्री सत्येंद्र जैन का मुंह खुला तो केजरीवाल सहित आप के अन्य नेताओं पर कानूनी कार्रवाई निश्चित हैः तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के घर हुई सीबीआई रेड पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि सीबीआई द्वारा केस दायर किये जाने के बाद भी मंत्री सतेन्द्र जैन को मंत्रिमंडल में बने रहना लोकतंत्र की परम्पराओं के विरूद्ध है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा सरकार कुछ काम नहीं कर रहा, हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं: आप
तिवारी ने कहा है कि दिल्ली और देश की जनता ने गत तीन वर्ष में यूं तो अनेक बार अपनी पार्टी के नेताओं एवं अपने परिजनों के भ्रष्टाचार के मामलों पर मुख्यमंत्री की चुप्पी को देखा है पर मंत्री सतेन्द्र जैन का मामला इन सबसे अलग है। मुख्यमंत्री केजरीवाल चाह कर भी सतेन्द्र जैन पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि सतेन्द्र जैन दिल्ली सरकार के सभी काले चिट्ठों के एकाउंटेंट हैं और अगर उनका मुंह खुला तो मुख्यमंत्री सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कानूनी कार्रवाई निश्चित है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ता के तीन वर्षों में अरविन्द केजरीवाल ने कुछ और सीखा हो या न सीखा हो पर लालू यादव से लेकर कुमार स्वामी तक से हुई मित्रता के चलते उन्होंने भ्रष्टाचार को संरक्षण देना बखूबी सीख लिया है।