यु.सि., नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मन्दिर के लिए भूमि पूजन के अवसर पर सर्व शक्ति सेना ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जय श्री राम के उद्घोष के साथ एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर हर्षोल्लास मनाया। पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के बीच सर्व शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सेठी ने कहा कि अब दुनिया में भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों को शर्म से डूब मरना चाहिए। इस अवसर पर बबलू घोगा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जय सुमनक्षर प्रमुख दिल्ली, पवन खत्री राष्ट्रीय सचिव, सिला भाई, करमबीर सोलंकी, दीपक गांधी, मोहित मालिक, रोहित व संकल्प आदि की सराहनीय उपस्थिति रही।
1526 में भारत में घुसे दुर्दांत लुटेरे ने सत्ता पर कब्जा करने के बाद भगवान श्रीराम का मन्दिर तुड़वा कर वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया और अब बाबर नाम की आखिरी ताबूत के स्थान पर भव्य श्री राम मन्दिर बनने जा रहा है। नीरज सेठी ने कहा कि आज गौरव का दिन है। हिन्दु अस्मिता को विश्व-व्यापी होने का दिन है।
यह भी पढ़ेंः सीया वर रामचन्द्र की जय, के साथ प्रधानमंत्री मोदी की अयोध्या में जयघोष
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस नेक कार्य के लिए साधूवाद देते हुए नीरज सेठी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए। उन्होंने स्मरण कराया कि हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना में जीवन पर्यत्न संघर्ष करते हुए देशभक्तों ने जो बीज बोया है वह कभी न कभी साकार होना है। वीर सावरकर के रामराज्य परिकल्पना को भारत सरकार ने ग्रहण किया है इससे साफ है कि भारत एक हिन्दू देश है। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि अविलम्ब देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए ताकि हिन्दू मान्यताओं को भी शैक्षणिक पाठय क्रमों में अनिवार्य रूप से शामिल किया जा सके।