सीबीआई रेड में कुछ निकलना नहीं है। हो सकता है कि वहां सत्येंद्र जैन की खोई हुई दो शर्ट निकल आएं सोफे के नीचेः मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर हुई सीबीआई रेड पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरे देश और पूरी दिल्ली का ध्यान भटकाने के लिए ही हमारे खिलाफ पुलिस से लेकर सीबीआई का इस्तेमाल किया जाता है। दिल्ली में हमारी सरकार स्कूलों और अस्पतालों में अच्छा काम कर रही है, प्राइवेट अस्पतालों की लूट रोकी जा रही है, इससे ध्यान भटकाने के लिए रेड डालकर, हमें प्रताड़ित किया जा रहा है, अब तो हमें इन सब की आदत पड़ गई है क्योंकि हर रोज पुलिस, सीबीआई और ईडी आकर बैठी रहती है।
अभी दो दिन पहले सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक मामला बंद किया क्योंकि कोई मामला नहीं बन रहा था, उन्होंने अपनी बेटी को एक कार्यकर्ता के नाते काम दिया था तो उनके खिलाफ सीबीआई जांच हो रही थी।
यह भी पढ़ेंः मंत्री सतेन्द्र जैन दिल्ली सरकार के सभी काले चिट्ठों के एकाउंटेंट हैंः भाजपा
सिसोदिया ने कहा, आज सीबीआई जांच इस बात की हो रही है कि जो मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों की नई इमारतें दिल्ली सरकार ने बनाई हैं, और उन मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों का डिजाइन जिस क्रिएटिव टीम ने बनाया है उस टीम को दिल्ली सरकार ने क्योें हायर किया? केंद्र सरकार के नीति आयोग ने भी दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक बनाने वाली इस क्रिएटिव टीम की तारीफ की थी, और ये भी कहा था कि ऐसी ही टीम केंद्र सरकार को भी सीपीडब्ल्यूडी को भी हायर करनी चाहिए। लेकिन वही टीम अगर दिल्ली सरकार हायर करेगी तो सीबीआई रेड करा दी जाएगी।