बेटियों को मिला सम्मान तो मां बाप की खुशी से चमक उठी आंखें

नई दिल्ली। मेधावी छात्रा सम्मान समारोह का रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें 80 मेधावी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। समारोह में दो दिव्यांग छात्रों और कुछ अन्य प्रतिभाशाली बेटियों को भी सम्मानित किया गया। मेधावी छात्राओं को एक चांदी का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर एवं अभिभावकों को साल पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में बेटियों के सम्मान पर उनके माता-पिता के चेहरे पर विशेष खुशी और आंखों में खुशी की चमक दिखाई दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मेधावी छात्रा सम्मान समारोह में मेधावी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः योग प्रदर्शन हेतु न्यूयार्क जाएंगे सीएमएस के छात्र, गृहमंत्री ने दिए शुभकामनाएं

इस अवसर पर तिवारी ने एमएएच एकेडमी द्वारा मेधावी छात्राओं को मुफ्त में एजुकेशन देने की घोषणा करते हुए कहा एक लंबे अरसे तक बेटियों में छुपी प्रतिभाओं को गंभीरता से निखारने और तराशने की कोशिश नहीं की गई और ना ही उन्हें उचित अवसर दिया गया लेकिन जब भी बेटियों को उचित अवसर मिला उन्होंने अपने आप को साबित किया है लेकिन भारत के विकास में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच एक बड़ी बाधक रही लेकिन बरसों बाद केंद्र की सत्ता की बागडोर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आई तो उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाकर ऐसी कई योजनाएं लागू की जिनसे न सिर्फ बेटियों की प्रतिभा को निखारने और तराशने का काम किया जा रहा है बल्कि उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए उचित अवसर और सहायता भी की जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *