बूथ लूट कर चुनाव जीतने के विपक्ष के मंसूबे ध्वस्त-सम्राट

booth loot kar chunav jitane ke vipaksh ke mansube dhvast-samrat


पटना। वीवीपेट को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों पर प्रहार किया है कहा, सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपेट को लेकर दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर बूथ लूट कर चुनाव जीतने के विपक्ष के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया है। ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में राजद जैसे दल के मतपेटियां लूटने वालों को करारा जवाब मिला है। उन्होंने कहा कि डेढ़ दशक तक बिहार में बूथ लूट और चुनाव के दौरान हिंसा का नंगा खेल खेलने वाला राजद ने अन्य विपक्षी दलों के साथ पिछले कई वर्षों से अभियान चला कर ईवीएम को बदनाम किया जबकि भारत के चुनाव सिस्टम की दुनिया में तारीफ हो रही है।
श्री चौधरी ने कहा कि आज राजद अपने दौर के बूथ लूट और चुनावी हिंसा को भूल गया है। 1990 से लेकर 2004 तक बैलेट पेपर के माध्यम से हुए लोकसभा, विधानसभा व पंचायत के कुल 9 चुनावों में हुई हिंसक घटनाओं में 641 लोग मारे गए थे। 2000 के विधानसभा चुनाव में 39 स्थानों पर फायरिंग हुई थी तथा चुनावी हिंसा में 61 लोग मारे गए थे। 1990 में 87 तथा 1999 में 76 लोग चुनावी हिंसा के शिकार हुए थे। 2001 के पंचायत चुनाव में 196 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी थी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *