बीजेपी का दावा-राजीव गांधी फाउंडेशन को मेहुल चौकसी, राणा कपूर और जाकिर नाईक ने दिए पैसे

यु.सि., नई दिल्ली। राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) को मिले डोनेशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अहम खुलासे किए है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग को लेकर चैंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी , यस बैंक घोटाले और रिश्वत के आरोपी राणा कपूर, नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड घोटाले के अभियुक्त जिग्नेश शाह और जाकिर नाईक की कंपनियों से गांधी-वाड्रा परिवार के राजीव गांधी फाउंडेशन को लगातार डोनेशन मिलता रहा। उन्होंने कहा, आरजीएफ को डोनेशन महज कोई संयोग नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश की तहत किया गया हैं।

डॉ पात्रा ने आज सोमवार को राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ये खुलासे किए। डॉ पात्रा ने इस खुलासे को लेकर सबूत भी शेयर किए। उन्होंने कहा कि मेहुल चौकसी के फाउंडेशन से कई लाख रुपये राजीव गांधी फाउंडेशन को दिये गए। उन्होंने यस बैंक घोटाले में आरोपी राणा कपूर द्वारा आरजीएफ को डोनेशन दिए जाने पर कहा, राणा कपूर ने तत्कालीन यूपीए सरकार से पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने के इरादे से तत्कालीन यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के परिवार के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध बनाए रखने हेतु एक पेंटिंग की खरीद मामले में प्रियंका वाड्रा को यस बैंक से दो करोड़ रुपये डायवर्ट किये थे। इसके अतिरिक्त राणा कपूर ने 14 सितंबर 2016 को यस बैंक के फंड से राजीव गांधी फाउंडेशन को 9.45 लाख रुपये डोनेट किया था। राणा कपूर पर मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के कई मामले चल रहे हैं। अब तक 3557 करोड़ रुपये के रिश्वत की परिसंपत्तियों की पहचान कर ली गई है और इसमें से पीएमएलए के तहत 2320 करोड़ रुपये अटैच कर दिया गया है।

डॉ पात्रा ने कई मामलों में आरोपी जाकिर नाइक के बीच भी कनेक्शन का आरोप लगाया। डोनेशन की डिटेल शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि जाकिर नाइक ने पीएमएलए के तहत आरोपित अपने संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (DCB Bank A/C 00120200000126) के माध्यम से राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को 8 जुलाई 2011 को 50 लाख रुपये का चेक दिया था। यहां यह भी ध्यान देना जरूरी है कि राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 12 जुलाई 2016 को इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को उसके डीसीबी बैंक के दुसरे अकाउंट (A/CNo. 00120200000976) में 50 लाख रुपये का डोनेशन दिया था। कांग्रेस ने अलग खाते में पैसे भेजे क्योंकि दूसरे खाते की जांच चल रही थी। जाकिर नाइक और इसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन तथा मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जांच चल रही है।

गौरतलब है कि मेहुल चौकसी पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में शामिल है। मेहुल चोकसी के नाम पर गीतांजलि ग्रुप है। इसके अंतर्गत एक पेपर कंपनी आती है जिसका नाम है मैसर्स नवराज एस्टेट्स। मेसर्स गीतांजलि इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड और मेहुल चौकसी द्वारा इस नवराज एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को 2012-13 और 2013-14 में क्रमशः 47.78 करोड़ रुपये और 24.45 लाख रुपये मिले थे जबकि नवराज एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने 2012-13 और 2013-14 में अपने खातों में कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं दिखाई। नवराज एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से चेक संख्या 676400 द्वारा 29 अगस्त 2014 को 10 लाख रुपये डोनेट किया गया। यहां यह बताना जरूरी है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मेहुल चौकसी और गीतांजलि इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, दोनों के खिलाफ पीएमएलए के प्रावधानों के तहत दो शिकायतें लंबित हैं और विशेष न्यायालय द्वारा पहले ही पीएमएलए के तहत अपराध का संज्ञान लिया जा चुका है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *