पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आज कृषि कानूनों के वापस लेने हेतु व बिहार सरकार के खिलाफ उपवास एवं धरना दिया। राजद का कहना है कि बिहार में हत्या, अपहरण, बलात्कार, डकैती जैसी अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में युवा राजद के प्रदेश सचिव जेम्स यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास सह धरना का आयोजन जगनपुरा रोड बाइपास के पर किया गया जिसकी अध्यक्षता संतोष यादव ने किया एवं संचालन राजद नेता एजाज अहमद ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश का किसान विगत 58 दिनों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड में धरना पर बैठी हुई और केन्द्र सरकार की कानों में जं तक नहीं रेंग रही है क्योंकि केन्द्र की सरकार अडानी एवं अंबानी जैसे पंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। उन्हें फायदा दिलाने के लिए यह तीनों कृषि काला कानून लाया गया है। यह तीनों काला कानून कोरोना काल में सत्ता एवं रसूख के बल लोकसभा में जबरदस्ती यह विधेयक को पास कराया गया। देश के जनता को इसके खिलाफ सड़क पर आना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन कहा, CM अपने बच्चों को शराब पिने की छूट देंगे?
राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बताया कि आज की कानून व्यवस्था से बेहतर लालू जी और राबड़ी जी का शासन काल था। अभी हत्या में उतर प्रदेश के बाद बिहार का दूसरा स्थान है, अपहरण में तीसरा, रेप में छठा एवं अन्य अपराधिक मामलों में भी बिहार अभी बहुत ही आगे है और नीतीश जी की अंतरात्मा जग नहीं रही है। ये तीसरे स्थान पर आने के बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गये हैं जिसके कारण यहां के अफसर इनकी बातों को अनसुनी कर रही है।