बिहार में अगला चुनाव ‘एनडीए’ नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ेगा-शाह

लालू यादव बिहार को लालटेन युग में छोड़ कर गए थे, हम एलईडी युग लेकर आये हैं-शाह

बिहार। केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के वैशाली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह स्पस्ट कर कर दिया कि भाजपा बिहार में अगला चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ेगा। श्री शाह ने गुरुवार को बिहार के वैशाली में भाजपा के देशव्यापी कार्यक्रम जन-जागरण अभियान के तहत नागरिकता संशोधन कानून कानून को लेकर आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित करते हुए कहा।

श्री शाह ने राजद सुप्रिमों लालू यादव पर कड़ा प्रहार करते हुय कहा कि लालू यादव यदि जेल में रह कर बिहार का मुख्यमंत्री बनने का स्वप्न आता है तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है, इस गठबंधन में कोई सेंधमारी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के जंगलराज में बिहार 3 प्रतिशत की दर से विकास कर रहा था जबकि एनडीए की सरकार में 11 प्रतिशत की दर से विकास हुआ। लालू राज में बिहार की प्रति व्यक्ति आय जहां 0.12 प्रतिशत थी, वहीं आज 4 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। बिहार में एनडीए की सरकार में कृषि विकास दर 21 प्रतिशत तक पहुँची, बिजली घर-घर पहुँची और सड़कें 93 प्रतिशत गाँवों तक पहुंची। लालू यादव बिहार को लालटेन युग में छोड़ कर गए थे, हम एलईडी युग लेकर आये हैं। लालू यादव लूट-ऑर्डर का राज चलाते थे, हम लॉ एंड ऑर्डर का राज चलाते हैं। लालू राज ने गायों का चारा चोरी कर खाया, हमने गौ-धन की सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाए। उन्होंने कहा कि जंगल राज से जनता राज की यात्रा अविरत चलने वाली है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए काम करेगी, इसे कोई नहीं रोक सकता।

यह भी पढ़ें: (CAA) के सर्मथन में बिहार, राजनीतिक पार्टियां व वामपंथियों ने देश में भ्रम फैलाया-शाह

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *