बिहार के 11 जिले में भाजपा कार्यालय खोले गए, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ

ब्यूरो, पटना। बिहार में महज कुछ ही महिनों बाद बिहार विधानसभा चुनाव है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी बिहार में पार्टी के जनाधार को और मजबूत करने की भरपुर कोशिश कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को बिहार प्रदेश भाजपा मुख्यालय, पटना में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिहार के 11 जिले अरवल, नवगछिया, भागलपुर, सहरसा, शिवहर, लखीसराय, गोपालगंज, समस्तीपुर, सिवान, औरंगाबाद और सासाराम के नवनिर्मित भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नड्डा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में भारी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम में बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राज्य, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव के साथ कई भाजपा सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने जन्मस्थान आना मेरे लिए बहुत ही भावनात्मक और अनमोल पल है। जिस धरती ने लोकतंत्र की नींव रखी, महात्मा बुद्ध, भगवान् महावीर और सम्राट अशोक के माध्यम से दुनिया को शांति का संदेश दिया, चाणक्य के रूप में कूटनीति और अर्थशास्त्र की नई परिभाषा दी, चंद्रगुप्त मौर्य के रूप में जो गौरव और वैभव दिया और धर्मोत्थान की जननी भी जो धरती रही, ऐसी महान भूमि को मैं शत-शत नमन करता हूँ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धेय जयप्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन ने मुझे राजनीतिक दृष्टि दी और अन्याय के खिलाफ लड़ने की ताकत दी। उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश कार्यालय से मेरा विशेष संबंध रहा है। मैं यहाँ की मिट्टी में पला-बढ़ा हूँ। आज मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आज यहीं से मुझे प्रदेश के 11 नवनिर्मित कार्यालयों के उद्घाटन का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए पांच ‘क’ अर्थात् कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और इन सब गतिविधियों को संचालित करने के लिए कार्यालय की जरूरत होती है। हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने हर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय की कल्पना की और इसे साकार करने की पहल की। आज मुझे यह कहते हुए गर्व और खुशी का अनुभव हो रहा है कि देश के 590 जिलों में कार्यालय के लिए जमीन के खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जिसमें 487 जिलों में भाजपा कार्यालयों का निर्माण हो चुका है। बाकी जिलों में जमीन खरीद की प्रक्रिया जारी है। इसी तरह बिहार प्रदेश में भी 45 जिलों में से 36 जिले में जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी हो गई है जिसमें से 11 जिलों में पार्टी कार्यालय का निर्माण हो चुका है जिसका आज उद्घाटन हो रहा है। अगले दो महीने में छः और जिलों में कार्यालयों का निर्माण हो जाएगा और इस वर्ष के अंत तक 13 और भाजपा जिला कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कार्यालय केवल एक ढांचा नहीं है बल्कि काम करने का मंदिर है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *