अल्मोड़ा, ब्यूरो
यु.सि.। उत्तराखंड बागेश्वर, जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश में मार्च, 2022 तक प्रत्येक घर को स्वच्छ जल एवं नल उपलब्ध कराने तथा इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपदों द्वारा किये जा रहें कार्यो के संबंध में सचिव पेयजल नितेश कुमार झा ने विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर इस योजना से सभी को लाभान्वित करने के निर्देश दियें। वीसी के माध्यम से सचिव पेयजल ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा सभी घरों में मार्च, 2022 तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इसके लिए उन्होने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि उन्हें जो लक्ष्य दिया गया हैं उसके तहत कार्य करते हुए सभी घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जिन योजनाओं में डीपीआर तैयार की जानी हैं। उनकी डीपीआर तत्काल तैयार करते हुए शासन को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें तथा जिन कार्यो में टेंडर प्रक्रिया की जानी हैं उनमें टेंडर की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि इस कार्य को सभी अधिकारी एक मिशन के रूप में आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं उस लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सकें। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि योजना के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं। उन्होने योजनाबद्ध ढंग से कुशल नेतृत्व क्षमता के साथ इस योजना को धरातल पर उतारने की बात कही, और कहा कि सभी जिलाधिकारियों को इसमें व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने होगा तभी इस योजना के क्रियान्वयन में हम सफल हो पायेगे।
जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सचिव पेयजल को अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में 840 गांव हैं जिसमें 52156 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं, तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में अब तक संबंधित विभागों द्वारा 8182 परिवारों को पेयजल कनैक्शन उलब्ध करायें जा चुकें हैं तथा शेष परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दियें गयें हैं तथा जिन योजनाओ में डीपीआर तैयार की जानी हैं उसके लिए डीपीआर तैयार तथा जिन कार्यो में टेंडर प्रक्रिया की जानी हैं उसके लिए यथासमय टेंडर की कार्यवाही करने निर्देश दियें गयें हैं।