नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की साख बचाने के लिए खुद कमान संभाल रखा है। वहीं, दिल्ली की सियासत में वर्षों से बनवास झेल रही भाजपा को निजात दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग राज्यों से आए सांसद व मंत्रीगण इस बार दिल्ली फतह करने में जुट चुके हैं। राजस्थान बाड़मेर के लोकसभा सांसद व केंद्रीय कृषि किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, रविवार को दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लता सोढ़ी के सर्मथन में पूरे विधानसभा में बाइक रैली के द्वारा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की। इस मौके पर मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। इस रैली में जिस तरह से युवाओं में जोश है, जैसा देखा जा रहा है कि निश्चित रूप से दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ेंः भाजपा की सरकार आई तो केजरीवाल जेल की सलाखों के पीछे होंगे-उपेंन्द्र तिवारी
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर बोलते हुए श्री चौधरी ने कहा कि केजरीवाल चुनाव से महज तीन महीने पहले चुनावी घोषणा कर के दिल्लीवालों के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्थित बेहद खराब है, सड़कें टूटी हुई हैं, सीवरों से पानी बह रहा है। जनता नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया था उसी तरह दिल्ली में भी प्रधानमंत्री के विकास कार्यों पर दिल्ली की जनता भाजपा की सरकार बनाएगी। दिल्ली सरकार द्वारा दिए जा रहे फ्री पानी, बिजली पर मंत्री ने कहा कि यह चुनावी लोलीपॉप है। जनता सब जानती है। पहले पांच सालों में क्यों नही किया जनता में इसका आक्रोश है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग पिछली बार धोखा खा चुके हैं इस बार ऐसा नहीं होगा।