इस सोलर प्लांट द्वारा प्रतिवर्ष 157 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर की दादरकला ग्राम सभा में प्रदेश के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण भी किया। यूपीनेडा द्वारा चिन्हित भू-भाग लगभग 155 हे0 पर फ्रांस की एनजी कम्पनी द्वारा निर्मित सोलर प्लाण्ट में 318,120 पी0वी0 पैनल्स लगाए गए हैं। इस सोलर प्लांट द्वारा प्रतिवर्ष 157 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस व भारत के उपस्थित गणमान्य अतिथियों (डेलीगेट्स) से मुलाकात की।
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: सीरियल ‘बा बहू और बेबी’ की लोकप्रिय अदाकारा सरिता जोशी ने जीवन के पलों को साझा किया
आपको बतादे कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगम से पूर्व जनपद को फूलों से सजाए गये थे। यह प्रधानमंत्री के संसदिये क्षेत्र भी है। एयर पोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल राम नाइक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुलाब के फूल देकर अभिनंदन किया।