नईदिल्ली। फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद अवार्ड 2018 का आयोजन नईदिल्ली विज्ञान भवन में किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे केंद्रीय विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि सांसद लगातार कार्य करते रहते हैं लेकिन यह देश का पहला अवार्ड होगा जो सार्वजनिक रूप से सांसद को दिया जा रहा है। फेम इंडिया ने सकारात्मक पत्रकारिता के लिए आगे आया है वह काफी बेहतरीन कार्य है। हर्षवर्धन ने कहा कि आज इस तरह की अवार्ड की खास जरूरत है। केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सांसद को चार तरह की परीक्षा होती है जिसमें अगर वे सफल होते हैं तो वे सर्वश्रेष्ठ होते हैं। फेम इंडिया ने बेहतरीन कार्य किया है। केंद्रीय कोयला खान मंत्री हरि भाई चैधरी ने कहा कि सांसदों के पास ज्यादा जिम्मेवारी होती है वे उसपर खरे उतरते है तो वे सर्वश्रेष्ठ होते हैं। फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ अवार्ड को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि राजनीति अल्पकालिन होती है लेकिन धर्म दीर्घकालीन राजनीति है। जिसको समझने की जरूरत है। इस खास आयोजन में 25 सर्वश्रेष्ठ सांसद को अवार्ड दिया गया। फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद अवार्ड के बारे में बताते हुए फेम इंडिया के प्रधान संपादक उमाशंकर सोंथालिया ने कहा कि हमने सर्वे में उन रत्न को ढूंढ निकाला है जो संसदीय परंपरा का भली भांति निर्वहन करने को प्रयासरत हैं, सर्वे में हमने 25 ऐसे सांसदों को चुना है जो अपनी अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ होने की प्रतिभा रखते हैं। इन्होंने परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र के कल्याण और क्षेत्रवासियों के साथ संपर्क में सामंजस्य बनाए रखा है। सोंथालिया ने बताया कि प्रसिद्ध सर्वे एजेंसी एशिया पोस्ट और फेम इंडिया के द्वारा किया गया है। जो पहले भी ऐसे सर्वे कर अपनी श्रेष्ठता कायम की है।