नई दिल्ली। उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने गुरूवार को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कांवेन्शन सेन्टर में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न राज्यों के वस्त्र मंत्रियों की बैठक में प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ेंः बचाव के साथ-साथ आरोग्यकारी स्वास्थ्य भी जरूरी हैः उपराष्ट्रपति
बैठक में डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि वस्त्र उद्योग भारत का एक प्राचीनतम उद्योग तथा हमारी आर्थिक एवं सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग है। देश के कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों से वस्त्र उद्योग का सीधा संबंध है। यह रोजगार एवं आय के साधन उपलब्ध कराकर बहुत बड़ी संख्या में लोगों की आजीविका अर्जन का साधन रहा है। उन्होंने कहा कि पृथक राज्य गठित होने के बाद उत्तराखण्ड ने तेजी से आर्थिक प्रगति की है और उद्योग के क्षेत्र में बड़ी संख्या में निवेश आकर्षित करने में भी राज्य सफल रहा है। तीव्र औद्योगिक विकास के साथ-साथ अन्य आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आई है। उत्तराखण्ड एक पर्यटन प्रदेश है, जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। प्रदेश में हथकरघा एवं हस्तशिल्प आधारित सोविनियर उत्पादों के विकास की बड़ी सम्भावनायें हैं।
यह भी पढ़ेंः स्कूल वैन और टैंकर की टक्कर में सात साल की मासूम की मौत, 17 बच्चे गंभीर रूप से घायल
इस अवसर पर श्रीमति ईरानी ने बैठक में उत्तराखण्ड राज्य को हर संभव सहयोग दिये जाने का आश्वासन देते हुये कहा कि उत्तराखण्ड राज्य से संबन्धित प्रकरणों एवं सुझावों के लिये केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय में विशेष बैठक आयोजित कर राज्य से संबन्धित सभी प्रकरणो पर विचार किया जायेगा।