प्रदेश कांग्रेस का मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन कहा, भाजपा और केजरीवाल सरकार जिम्मेदार

यु.सि., नई दिल्ली। बढ़ती मंहगाई को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोजमर्रा की वस्तुओं, प्याज और सब्जियों के दामों में बढ़ौत्तरी के खिलाफ आज यानी शनिवार को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि त्यौहारों के सीजन में जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों की केजरीवाल सरकार के साथ सांठगांठ के कारण मंहगाई आसमान छू रही है। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई के लिए भाजपा और आप सरकार को जिम्मेदार बताया।

अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा उन्ही के पैसे को अग्रिम राशि के रुप में देकर 10,000 रुपये प्रति कर्मचारी देकर अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि कोरोना महामारी और मंहगाई के कारण आर्थिक संकट झेल रहे दिल्लीवासियों की कमर टूट गई है। उन्होंने मांग की है कि दिल्ली के लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारी परिवारो को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिल्ली सरकार द्वारा दी जानी चाहिए ताकि यह लोग भी त्यौहारों के समय अपने परिवार में खुशिया मना सकें।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार केन्द्र में और आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सत्ता में आई है तब से त्यौहारों के समय आवश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ौत्तरी परम्परा बन चुकी है, क्योंकि दोनो सरकारों को जमाखोरों और कालाबाजारियों के साथ मिलीभगत है, जो चुनावों में दोनो पार्टियों को फंडिग करते है। उन्होंने कहा कि जब जमाखोर और कालाबाजारी करने वाले व्यापारी आवश्यक वस्तुओ के दाम बढ़ाने के लिए प्याज, आलू व रोजमर्रा की वस्तुओं की कृतिम कमी करते है तब मोदी सरकार उन्हें दूसरे तरीकों से सहायता देती है और भ्रष्ट केजरीवाल सरकार सब्जी मंडियों में मुनाफाखोरो के साथ खड़ी नजर आती है। दिल्ली सरकार कालाबाजारी और मुनाफाखोरों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *