नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और दिल्ली में केजरीवाल सरकार तेल कम्पनियों के दवाब में लगातार पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ा रही है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के लगातार 22 दिनों से दाम बढ़ने के कारण इतिहास में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से भी अधिक हो गए। पेट्रोल और डीजल पर केन्द्र सरकार से एक्साईज ड्यूटी और दिल्ली सरकार से वेट घटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार दोनो ही प्राईवेट तेल कम्पनियों के दवाब में आकर उन्हें फायदा पहुचाने के लिए पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ा रही हैं, जबकि दिल्ली के लोग कोविड-19 महामारी के तेजी से प्रसार के चलते भयंकर संकट झेल रहे हैं और वे पेट्रोल और डीजल के दामों की बेतहाशा वृद्धि को सहने की स्थिति में नही है, क्योंकि लॉकडाउन के चलते यह प्राईवेट वाहन इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंनें कहा कि दिल्ली के लोग आज भी लॉकडाउन की स्थिति में है, बहुत अधिक लोगों की नौकरी जाने के साथ उनके पास रोजी रोटी का कोई जरिया नही है, और इस स्थिति में लोगों को राहत देने की बजाय मोदी और केजरीवाल सरकार ने लोगों के जीवन को अधिक कठिन बना दिया है।
यह भी पढ़ेंः सनातन हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने चीन का पुतला फूंका, चीनी सामान का बहिष्कार किया
प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस पक्षपातपूर्ण तरीक से काम कर रही है, क्योंकि आम लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता बड़े-बड़े धरने प्रदर्शन आयोजित करते है उनके खिलाफ मामले दर्ज नही किया जाते और जब जनता के हित में कांग्रेस के नेता उनकी आवाज उठाते है तो कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामले दज किए जाते है।