(यु.सि.) नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में आज सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी विधानसभा के वार्डों में प्रदर्शन कर पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की। वहीं, पार्टी के सभी फ्रंटल पदाधिकारी पार्टी मुख्यालय पर एकत्र हुए और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किए। इसी तरह, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलावा, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की।
यह भी पढ़ेंः AAP विधायक ने MCD पर लगाया सवालिया निशान मेयर ने कहा, जल्द जारी करेंगे वेतन
पेट्रोल व डीजल की कीमतों को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए प्रदर्शन पर दिल्ली भाजपा ने पलटवार किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई हैं, जिससे कोरोना के खिलाफ दिल्ली वालों की लड़ाई कमजोर पड़ सकती है। इसके साथ ही श्री गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ दिल्ली वालों को गुमराह करने के लिए प्रदर्शन करने का नाटक कर रही है, ताकि उनकी सरकार के सवाल न पूछे जाएं। दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह खुद दिल्ली सरकार है। दिल्ली सरकार द्वारा वैट टैक्स बढ़ाने की वजह से दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं।