लखनऊ। अखण्ड भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के सरदार सरोवर के पास ‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’ के तौर पर लौह पुरुष की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इस प्रतिमा का अनावरण इस महीने 31 अक्टूबर को करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम को अपना दल (एस) ने भी धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के हर गांव को इस कार्यक्रम से सीधे जोड़ने के लिए अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी से बड़ौदा स्थित सरदार सरोवर तक लोगों को ले जाने के लिए एक ट्रेन बुक कराने का फैसला किया है। अनुप्रिया पटेल खुद वाराणसी में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गुजरात स्थित सरदार सरोवर के लिए रवाना करेंगी।
यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिले से सामाजिक लोगों, किसानों और महिलाओं को सरदार सरोवर स्थित ‘स्टेच्यू फॉर लिबर्टी’ के अनावरण कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। श्रीमती पटेल ने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन हम देशवासियों के लिए काफी खास है। देश को एक सूत्र में पिरोने वाले हम सबके पूज्यनीय लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का जन्म इसी दिन हुआ था। इसलिए यूपी के लोगों को इस कार्यक्रम से सीधे जोड़ने के लिए हमने वाराणसी से गुजरात के बड़ौदा स्थित सरदार सरोवर तक ट्रेन ले जाने का फैसला किया गया है।