नई दिल्ली। पीएनबी घोटाला निरव मोदी को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ बुधवार को रायसीना रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा, इस मामले में जेटली ने बेहद बेजबाबदार तरीके से काम किया है, और इस घोटाले की रोशनी में राष्ट्र या मीडिया को संबोधित करने से रोका है। देश के वित्त मंत्री के रूप में, उन्हें अपने रुख को स्पष्ट करने और भारत के नागरिकों की चिंता का समाधान करने की जरूरत है जिनकी कड़ी मेहनत की बचत और निवेश समय-समय पर हो रहा है और फिर अमीर उद्योगपतियों के हाथों में छीन लिया जाता है।
आईएवाईसी ने जेटली को जनता से पहले और एक संयुक्त संसद समिति के समक्ष पेश करने की मांग की और यदि उनके पास कोई सहभागिता नहीं है, तो उनके स्टैंड को स्पष्ट कर ले। जिस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यशवंत सिन्हा ने यूपीए सरकार के दौरान किया था। भाजपा ने कभी यूपीए के आरोपों को लेकर नहीं सोचा वह अक्सर गांधी परिवार पर ही सोचा, इसलिए अब भाजपा क्यों चुप है? अगर वे इन घोटालों में एक शेयर धारक नहीं हैं तो उन्हें खुले में बाहर आने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: नराज शिक्षकों ने निगम को भंग कर आपात स्थिति घोषित करने की मांग की