न्यूज़ डेस्क,
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि फ्री पानी देने के मुद्दे पर बनी सरकार के शासन में पानी के लिए लोगों की हत्याएं हो रही हैं, इससे बड़े दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दरअसल वजीरपुर क्षेत्र में 60 वर्षीय बुजुर्ग की पानी को लेकर हुई मौत की खबर से तिवारी ने दुख व्यक्त किया है। तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जिसका कोई राजनीतिक अनुभव नहीं था तो उसके पीछे वजह सिर्फ इतनी थी कि वह बिजली हाॅफ-पानी माफ का वादा करके सत्ता में आये थे।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में पानी का भारी संकट आने वाला है। झुठा निकला केजरीवाल का दावा: माकन
तिवारी ने कहा कि केजरीवाल के पास बतौर मुख्यमंत्री सिर्फ जल बोर्ड की आधिकारिक जिम्मेदारी है जिसको पूरा करने में नाकाम रहे मुख्यमंत्री का नौसिखियापन जगजाहिर हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की अकर्मण्यता का खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है और पानी के लिए किसी निर्दोष नागरिक की हत्या हो जाना दिल्ली को देश और दुनिया के सामने शर्मसार करने वाली घटना है। इसलिए मृतक के परिवार को सरकार उचित मुआवजा दे और केजरीवाल एक और झूठ फ्री पानी देने में नाकामी के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगे।