पांच मोटरसाइकिल एक स्कूटी और एक गोल्ड चेन के साथ दो आॅटो चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम जिले के दो चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए आरोपी सुनील चैधरी उफ्र सोनू उम्र 27 वर्ष, और संजीव सैनी उफ्र संजू उम्र 25 वर्ष यह दोनों दिल्ली पालम के रहने वाले है। आरोपियों पर पहले से ही थाना पालम गांव में स्नैचिंग और एमवी चोरी के 10 मामले दर्ज है।

आए दिन स्नैचिंग और चोरी की शिकायतें थाना पालम गांव को मिलती थी, पुलिस ने अपराधियों को काबू करने के लिए मंगलवार को पलाम गांव के क्षेत्र में गश्त शुरू की और परिचालन करने वाले चोरों की गतिविधियों पर घनिष्ठ नजर रखने के लिए पहचाने गए स्थानों पर कर्मचारियों को सादे कपड़े में तैनात किया गया था। क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों के बारे में सुराग प्राप्त करने के लिए स्रोत तैनात किए गए थे।

इलाके के महावीर एन्क्लेव, नासीरपुर रोड, पर जांच कर रहे थे। गुप्त जानकारी के आधार पर जांच के दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल लाल रंग की पलसर पर सवारी करने वाले दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर उन्होंने स्वीकार किया की कई अपराधी मामले में अपनी भागीदारी निभाई है और जिस मोटरसाइकिल पर वह सवारी कर रहे थे वह भी चोरी की है। अरोपियों के पास से पांच चोरी की मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक सोने की श्रृंखला उनके कब्जे से बरामद हुई है।

#आॅटोचोर #गिरफ्तार #अपराधीमामले #दिल्लीपुलिस #पीएसपालमगांव #स्नैचिंग

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *