पशुओं को बेरहमी से रखने के अपराध में एफआईआर दर्ज

(यु.सि.) नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग ने मंगलवार आजादपुर मंडी में आवारा पशुओं के उपद्रव के खिलाफ विशेष अभियान के तीसरे दिन 53 आवारा पशुओं को पकडा। सभी पशुओं को पकड कर डागर हरे कृष्ण गौशाला, सुरहेड़ा और श्री कृष्ण गौशाला, बवाना भेजा गया। इस के साथ ही 11 कुत्तों को भी पकड़ कर उनको रेबीज का टीका लगाया गया। इस अभियान में पशुओं को हटाने के लिए 8 ट्रकों का इस्तेमाल किया गया था। पिछले दो दिनों में निगम ने 120 आवारा पशुओं को पकडा और 27 कुत्तों को पकड़ बंध्याकरण के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ेंः इंद्रप्रस्था विश्व हिंदू परिषद ने नार्थ एमसीडी को दिये 400 पीपीई किट

विशेष अभियान के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम के साथ समन्वय में 8 टीमों का गठन किया गया था। दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के साथ मिल कर इस अभियान के लिए आज अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की थी। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने व पशुओं को बेरहमी से रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिससे इन पशुओं के खिलाफ क्रूरता और सड़क पर दुर्घटना का खतरा शामिल है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से आसपास के वातावरण में प्रदूषण पैदा करने वाले अपराधियों पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति के आधार पर दंड लगाए जाने का भी अनुरोध किया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *