नागरिकता संशोधन बिलः अलका लांबा ने केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल खड़े किए

केजरीवाल ध्रुवीकरण की राजनीति की तहद जाति और धर्म के नाम पर वोट करने के लिए मीटिंग बुलाई थी-अलका लांबा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर जमकर बरसी। अलका लांबा ने केजरिवाल को भाजपा की बी-टीम बताते हुए कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मांगने वाले केजरीवाल धारा 370 पर चुप क्यों रहे। आज नागरिकता बिल पर भी केजरीवाल ने चुप्पी साध ली और रजाई में दुबक कर बैठे है, बाहर क्यों नहीं आते।

लांबा ने अगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को सबक सिखाने की बात को लेकर कहा कि केजरीवाल के खिलाफ सभी सबूत मेरे पास है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने किस तरह से ध्रुवीकरण की राजनीति कर जाति और धर्म के नाम पर वोट करने के लिए मीटिंग बुलाई थी वह सब सबूत मेरे पास है। अलका लांबा ने कहा कि चुनाव में एक-एक सबूत को जनता के बीच लेकर आउंगी और केजरीवाल की पोल खोलूंगी।

बता दें कि दिल्ली के जामिया मीलिया विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के सर्मथन में प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली पुलिस के खिलाफ राजीव भवन से दिल्ली पुलिस मुख्यालय तक आयोजित आंदोलन में शामिल कांग्रेस के तेज तरार नेता अलका लांबा ने यह बात कही।

#NRC #CAB #नागरिकतासंशोधनबिल #जामियामीलियाविश्वविद्यालय #कांग्रेस #अलकालांबा #चांदनीचौक #आमआदमीपार्टी #अरविन्दकेजरीवाल

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *