जांच के बाद पता चलेगा की किस वजह से यह हादसा हुआ है। इसका जिम्मेवार जो भी होगा उस पर उचित कार्यवाई की जाएगीः महापौर
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम नरेला जोन के अंतरगत एमसीडी कर्मचारी सतवीर की दर्दनाक मौत उस समय हो गई जब वह लोडर मशीन चला रहा था। जानकारी के अनुसार सतवीर जोन के स्टोर पर कार्यात था, जब वह मशीन को चला रहा था उसी वक्त मशीन का एक पार्ट झटके से कर्मचारी की बाॅडी में जा घुसा जिससे सतवीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारी की बाॅडी को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी के अम्बेड़कर अस्पताल में लेकर जाया गया। जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार को बाॅडी परिवार वालों को सौंप दी जाएगी।
महापौर ने क्या कहा?
इस घटना पर नार्थ एमसीडी की महापौर ने कहा कि यह दुखद घटना है की मशीन चलाते वक्त मशीन क्रेश होने से कर्मचारी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मशीन बनाने वाली कंपनी की ओर से किसकी गलती है, जिससे यह हादसा हुआ है इसके लिए आयुक्त को पत्र लिखकर जांच टीम बनाई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा की किस वजह से यह हादसा हुआ है, इसका जिम्मेवार जो भी होगा उस पर उचित कार्यवाई की जाएगी, और इस तरह की जितनी भी मशीने क्षेत्र में चल रही है उन्हें जांच तक रोक दिया गया है, ताकि किसी और के साथ इस तरह का हादसा नहीं हो। महापौर ने मृतक के परिवार में किसी को नौकरी देने की बात कही है।
सस्ती और घटीया मशीने खरीदी थी?
आपको बता दे कि इन लोडरों को काफी समय तक बस्ते में पड़ा रहा, लेकिन महज कुछ महिने पहले महापौर प्रीति अग्रवाल, स्थाई समिति अध्यक्ष तिलक राज कटारीया के द्वारा शुभारंभ के बाद इन लोडरों को क्षेत्रों में कार्यात किया गया था। अब सवाल यह है कि क्या निगम कंपनी को फायदा पहुचाने के लिए सस्ती और घटीया मशीने खरीदी थी, जिससे इस तरह का घटना हुआ?