नई दिल्ली। आगरा की 15 साल की एक छात्रा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर कर निर्मम हत्या व उसके भाई द्वारा मानसिक दवाब में आकर जान देने की दोहरे हत्याकांड के खिलाफ स्वराज इंडिया ने मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक रविवार को मार्च निकाला। स्वराज इंडिया के दलित मोर्चा के अध्यक्ष राजबीर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घोर दलित विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि अपराधियों की गिरफ्तार कर सरकार अपने नैतिकता के आधार पर अगले 48 घंटे में अपराधियों को पकड़कर पीड़िता को न्याय दिलाने का काम करें।
बीते 18 दिसंबर को आगरा के एक स्कूल से आ रही 10वीं की छात्रा को अपराधियों ने उनके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। अधिक जल जाने के कारण स्थानीय अस्पताल ने बेहतर इलाज के लिये दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रैफर कर दिया था। लेकिन 21 दिसम्बर को छात्रा ने दम तोड़ दिया।
इस आक्रोश व मानसिक दवाब में आकर पीड़िता के भाई ने भी जहर खाकर जान दे दिया। दुर्भाग्य कि इस घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी उत्तरप्रदेश की पुलिस अभी तक अपराधियों तक नही पहुंच पाई है।
उल्टे पीड़िता के परिवार पर इस घटना को रफा-दफा करने का दवाब बनाया जा रहा है। पीड़िता के परिवार को किसी भी लोगों से बात करने से रोका जा रहा है। पीड़िता की मौसी रजनी ने बताई कि आगरा की पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के बजाय हमें प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने बताई कि जब हमलोग लाश जलाने को राजी नही थे तो वहां की पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में रात्रि 9 बजे जबरन लाश को जला दिया। पार्टी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में पीड़िता की सुनवाई व पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजे दिए जाने की की मांग के भी मांग किये।
#स्वराजइंडिया #भाजपा #कांग्रेस #योगेन्द्रयादव #प्रशांतभूषण #आमआदमीपार्टी #क्राइम #दिल्लीपुलिस #उत्तरप्रदेशपुलिस #आदित्यनाथयोगी #मायावती #अखिलेशयादव #अरविन्दकेजरीवाल #हत्याकांड #अपराध