दिल्ली विश्व पुस्तक मेला, रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया

नई दिल्ली। 06 से 14 जनवरी 2018 तक प्रगति मैदान में आयोजित दिल्ली विश्व पुस्तक मेला, रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। मेले में सुबह से ही पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली। अभिभावक अपने बच्चों के साथ पूरे उत्साह एवं जोश से पूर्ण नज़र आए तथा पुस्तक पे्रमी अपनी पसंदीदा पुस्तकों का बैग हाथ में लेकर चलते हुए अत्यंत प्रसन्न थे। सभी का उत्साह देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो मेले के समाप्त होने से पूर्व वे इसका भरपूर लाभ उठा लेना चाहते हों। वर्ष-दर-वर्ष नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की बढ़ती ख्याति यह साबित करती है कि निसंदेह ज्ञान और अच्छे साहित्य की चाहत तथा पुस्तकों के प्रति लोगों में आकर्षण बढ़ रहा है। पुस्तकों की चाहे कितनी ही नई तकनीकें क्यों न विकसित हो जाएँ, मुद्रित पुस्तकों का रोमांच सदैव कायम रहेगा। जहाँ एक ओर पुस्तक मेला बच्चों के लिए कुछ खास था वहीं दूसरी ओर युवाओं सहित सभी आयु-वर्गों के पाठकों की उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली। इस भव्य पुस्तक मेले की सफलता का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इस बार मेले के दौरान अनुमानतः लगभग 12 लाख लोग मेले में आए। पुस्तक मेले में देश-विदेश से आए पुस्तक प्रेमियों, लेखकों, साहित्यकारों, प्रकाशकों तथा पाठकों ने भाग लिया और विभिन्न देशों के साहित्य एवं संस्कृति से रूबरू होने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *