नई दिल्ली। अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरी तरह कमर कस चुकी है। पार्टी प्रदेश अध्यक्षा शीला दीक्षित ने मंगलवार को जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनावों हेतू कांग्रेस उम्मीवारों के चयन में जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि आगामी 2020 के विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्येक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, प्रत्येक विधानसभा के लिए बेहतर, अनुभवी एवं क्षेत्र में साख रखने वाले उम्मीदवारों का तीन-तीन नामों का पेनल बनाकर 22 जून 2019 तक प्रदेश कार्यालय में भिजवाऐंगे। 3 नामों में एक महिला का नाम उम्मीदवार के रुप में सम्मलित करना जरुरी होगा।
यह भी पढ़ेंः आप नेता विजेन्द्र यादव हुए भाजपा में शामिल, कहा केजरीवाल पैसों के लिए दबाव डालते हैं
इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन इसलिए किया गया कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन जल्दी किया जाए ताकि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रुपरेखा पूरी तरह तैयार कर सके।