नई दिल्ली। दिल्ली में बाढ़ के हालात को जानने गए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी। बाढ़ प्रभावित किसान बस्ती, गांव, पुराना उस्मानपुर और गढी माण्डू आदि क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना और सरकारी इंतजाम का जायजा लिया। पानी भरने के बावजूद कई झुग्गी वासी बड़े जोखिम के बावजूद झुग्गियों में ठहरे हुए थे जिन्हें मोटर वोट से पानी के अंदर जाकर लाउडस्पीकर से मुनादी कर श्री तिवारी ने सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। बाढ़ पीड़ितों ने भोजन, टेंट और अन्य जनसुविधाओं के अभाव की शिकायत की, जिस पर तिवारी ने तुरंत निदान का भरोसा जताया।
दिल्ली में बाढ़ की हालात की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार पर लगाते हुए तिवारी ने कहा कि जब-जब बाढ़ आती है तब तब दिल्ली सरकार की नींद टूटती है और करोड़ों रुपया खर्च कर सिर्फ रस्म अदायगी की जाती है जिससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली की आम आदमी के नाम पर बनी केजरीवाल सरकार आम नागरिकों के लिए कितनी संवेदनशील है।
तिवारी ने यमुना के क्षेत्र में रहने वाले हजारों परिवारों के पुनर्वास की माँग पर जोर देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इनके भी स्थायी समाधान का इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार पानी में डूबे क्षेत्र में बस रहे लोगों का पुनर्वास करने के प्रति गंभीरता से काम करें तो न सिर्फ बेघरों को घर मिलेगा बल्कि डूबे क्षेत्र की इन बस्तियों से निकलने वाली गंदगी से मैली हो रही यमुना के अस्तित्व को भी बचाया जा सकेगा।
#दिल्लीसरकार #अरविन्दकेजरीवाल #मनोजतिवारी #पूर्वीदिल्ली #बाढ़